खेत की मोड़ तोड़ने पर कोतवाली के सामने धरना
Shahjahnpur News - कांट में खेत की मेड़ तोड़ने के विवाद ने तूल पकड़ लिया। भीम आर्मी ने पीड़ित के साथ कोतवाली के सामने धरना दिया, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। राजवीर ने शिकायत की कि गांव के कुछ लोगों ने उनके खेत की मेड़...
कांट। खेत की मेड़ तोड़ने के विवाद तूल पकड़ गया। गाली गलौज का आरोप लगाते हुए पीड़ित के साथ भीम आर्मी ने कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की। गुरुवार को कोतवाली पर क्षेत्र के ग्राम अलियापुर निवासी राजवीर ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव के कुछ लोगों ने उनके खेत की मेड़ तोड़ दी। मेड़ किनारे लगे लिप्टिस के पेड़ भी उखाड़ कर फेंक दिए। विरोध करने पर उन्हें जाति सूचक गालियां दी गयी। कोतवाली पर राजबीर के साथ पहुचे भीम आर्मी ने कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की। कोतवाल अश्वनी कुमार में बताया कि हल्का लेखपाल को बुलाकर मौका मुआयना कर मामले का निस्तारण किया जा रहा है। बताया कि गाली-गलौज के मामले की जांच की रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।