Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCommunity-Based Turtle Conservation Program Launched by WWF India in Jalalabad

रामगंगा नदी में 212 कछुए छोड़, लिया गया संरक्षण का संकल्प

Shahjahnpur News - जलालाबाद में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इण्डिया और वन विभाग द्वारा कछुआ संरक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। किसानों के सहयोग से कछुओं के अंडों को सुरक्षित किया जाता है और बाद में कछुओं के बच्चों को नदी में छोड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 24 Jan 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
रामगंगा नदी में 212 कछुए छोड़, लिया गया संरक्षण का संकल्प

विगत कई वर्षों से जिले में वन विभाग के सहयोग से डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इण्डिया द्वारा जलालाबाद में समुदाय आधारित कछुआ संरक्षण कार्यक्रम सतत चलाया जा रहा है। किसानों के सहयोग से उनके खेतों में मिलने वाले कछुओं के अंडों को बचाकर हैचरी में संरक्षित किया जाता है। तत्पश्चात इनसे निकलने वाले कछुओं के बच्चों को नर्सरी में स्थानान्तरित कर दिया जाता है, जहां इनकी देखभाल की जाती है। कुछ समय पश्चात् इनको पुनः इनके प्राकृतिक आवास नदी में छोड़ दिया जाता है। इसी क्रम में जिला गंगा समिति एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इण्डिया द्वारा जलालाबाद में रामगंगा नदी तट स्थित गोरा घाट पर कछुआ विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रभागीय वनाधिकारी वन एवं वन्य जीव प्रभाग नवीन खण्डेलवाल ने बचाए गये कछुओं को रामगंगा नदी छोड़ कर किया तथा अपने सम्बोधन में नदी की स्वच्छता के लिए कछुओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने ग्रामवासियों से कार्यक्रम में जुड़ने की व सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम अन्तर्गत डब्ल्यूूडब्ल्यूएफ के लीड जलीय जैव विविधता संजीव यादव ने जनपद में पायी जाने वाली कछुओं की मुख्य प्रजाति जैसे बटागुर ढोंगोका व पंगशुरा टेंटोरिया के बारे में बताया। वन विभाग की मदद से कछुओं के अंडों को संरक्षित कर सुरक्षित हैचरी तक पहुंचाने की भी जानकारी दी। समन्वयक डा.मोहम्मद आलम ने कछुओं से जुड़े विभिन्न वैज्ञानिक तथ्यों पर प्रकाश डालते हुये कछुओं को नदी के पारिस्थितकीय तंत्र का अहम हिस्सा बताया। उप प्रभागीय वनाधिकारी डा. सुशील कुमार ने आभार व्यक्त किया। विमोचन कार्यक्रम अन्तर्गत समस्त ग्रामवासियों ने आध्यात्मिक जुड़ाव के साथ विमोचन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संचालन जिला परियोजना अधिकारी डा. विनय कुमार सक्सेना ने किया तथा विशेष सहयोग क्षेत्रीय वनाधिकारी विशाल रावत, वन दरोगा हरीलाल यादव सहित वन विभाग के समस्त स्टाॅफ, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम आदि का रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें