सर्दी ने दिखाने शुरू किए तेवर, दिन में 4.5 डिग्री अधिकतम पारा
शाहजहांपुर में मंगलवार को पछुवा हवा के कारण ठंड में वृद्धि हुई। अधिकतम तापमान में 4.5 डिग्री की गिरावट आई। लोग पहली बार नवंबर में जैकेट और स्वेटर पहनते हुए देखे गए। सुबह हल्की धुंध के बाद कोहरा छाने...
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में मंगलवार को पछुवा हवा की वजह से ठंड बढ़ गई। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दिन में 4.5 डिग्री अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ठंड की वजह से लोग नवंबर में पहली बार मंगलवार को जैकेट, स्वेटर पहने हुए दिखाई दिए। कई जगह अलाव भी जलते देखे गए। शाहजहांपुर में मंगलवार सुबह सात बजे तक मौसम साफ था। ठंड तो थी, साथ ही हल्की धुंध थी। पर साढ़े सात बजे के बाद अचानक से कोहरा छाने लगा। इस दौरान पछुवा हवा ने और कंपकपाया। 11 बजे के बाद ही सूर्य के दर्शन हुए। दोपहर में धूप बहुत ही कमजोर रही। आसमान में बादल भी छाए हुए दिखाई दिए। मौसम विभाग ने बताया कि पछुवा हवा के झोंके और भी ठंड में इजाफा करेंगे। मौसम विभाग ने पहले ही मंगलवार तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आने का अनुमान लगाया था। हालात तो मंगलवार को वाकई कंबल और रजाई ओढ़ने की आ गई। अधिकतम तापमान में 4.5 डिग्री गिरावट आ गई। मौसम विभाग ने बताया कि अब न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से घटकर 10 और 11 डिग्री तक पहुंच सकता है। बताया कि कोहर छाने की संभावना है, इस वजह से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार मंद पड़ सकती है। शाहजहांपुर स्थित गन्ना शोध परिषद के मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह से पछुवा हवा चलने लगी है। इस वजह से ठंड में इजाफा हो रहा है। बताया कि पछुवा के कारण बच्चों को ठंड से निमोनिया का खतरा रहेगा। ठंड की वजह से देर से उठें।
===
-वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब
-मंगलवार सुबह 8 बजे बरेली 208, शाहजहांपुर 206, बदायूं 202, पीलीभीत 177, खीरी 205 एक्यूआई।
-मंगलवार शाम को 7 बजे बरेली 148, शाहजहांपुर 147, बदायूं 121, पीलीभीत 156, खीरी 154 एक्यूआई।
===
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।