पुरानी विवेचनाओं के जल्द निस्तारण के सीओ ने दिए निर्देश
Shahjahnpur News - तिलहर में सीओ ज्योति यादव ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस कर्मियों की बैठक की और मुकदमों की विवेचनाओं की समीक्षा की। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क प्रभारी से महिलाओं से संबंधित शिकायतों की जानकारी ली और...
तिलहर। सीओ ज्योति यादव ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस कर्मियों की बैठक ली और मुकदमों की विवेचनाओं के निस्तारण की समीक्षा की। रविवार को अचानक सीओ ज्योति यादव कोतवाली पहुंची। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों के साथ सबसे पहले बैठक की। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क प्रभारी हिमानी से महिलाओं से संबंधित आने वाली शिकायतों की जानकारी लेते हुए उनके निस्तारण की जानकारी ली। मुकदमों की विवेचनाएं लंबित होने पर उन्होंने कोतवाल राकेश कुमार को विवेचना जल्द निस्तारित कराने के निर्देश दिए। इसके साथी उन्होंने आगंतुक रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाल राकेश कुमार, एसआई सुखपाल सिंह, देवेश कुमार, बालक राम, नवीन कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।