निगोही में दूसरे दिन भी चला सफाई अभियान
Shahjahnpur News - नगर पंचायत में दूसरे दिन भी सफाई कार्य जारी रहा। ब्लाक प्रमुख मनोज वर्मा ने सफाई कार्य का निरीक्षण कर लोगों को परेशानी दूर करने का आश्वासन...
नगर पंचायत में दूसरे दिन भी सफाई कार्य जारी रहा। ब्लाक प्रमुख मनोज वर्मा ने सफाई कार्य का निरीक्षण कर लोगों को परेशानी दूर करने का आश्वासन दिया। दिसम्बर 2019 मे निगोही और हमजापुर ग्राम पंचायत को मिलाकर निगोही को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया था। नगर पंचायत की मंजूरी के बाद ग्राम पंचायत से होने वाले कार्य बंद हो गए। मानदेय न मिलने से सफाई कर्मी भी घर बैठ गए। नतीजतन निगोही और हमजापुर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई। सफाई न हो पाने से गलिया कूड़े से बजबजाने लगी। पूरा एक वर्ष हो गया। एक ओर कोराना महामारी तो दूसरी ओर गंदगी। हालात खराब न हो इसके लिए ब्लाक प्रमुख मनोज वर्मा ने अपने संसाधन लगाकर गलियों की सफाई शुरू करा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।