जागरूक नागरिक मंच ने मेधावी छात्राओं को साइकिल देकर किया उत्साहित
जागरूक नागरिक मंच ने मेधावी छात्रों को साइकिल देकर शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाया। अध्यक्ष डॉ आलोक अग्रवाल ने छात्रों से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की अपील की। समारोह में छात्रा कोमल और खुशी पटेल को...
जागरूक नागरिक मंच के द्वारा मेधावी दो छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए साइकिल देकर उत्साहित किया गया। जागरूक नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने बच्चों से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की अपील की। जागरूक नागरिक मंच के अध्यक्ष डॉक्टर आलोक अग्रवाल के द्वारा जूनियर हाईस्कूल नौगांई में सम्मान समारोह किया गया। अध्यक्ष डॉ आलोक अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने मेधावी छात्रा कोमल एवं खुशी पटेल को शिक्षा ग्रहण करने के लिए साइकिल देकर उत्साहित किया। अध्यक्ष डॉक्टर आलोक अग्रवाल ने कहा कि वह बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए हर संभव मदद करते हैं और करते रहेंगे। शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चों को कभी भी पुस्तकें, विद्यालय फीस या फिर यूनिफॉर्म की जरूरत हो तो वह उन्हें बताएं उसको पूरा कराया जाएगा। विद्यालय में छात्रों को अच्छी शिक्षा देने पर उन्होंने प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह आर्य की प्रशंसा की। इस दौरान जितेंद्र सिंह आर्य, सुनीत बाबू आर्य, प्रियंका सक्सेना, प्रियंका खन्ना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।