7 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, दुकान मालिकों को नोटिस
Shahjahnpur News - शाहजहाँपुर में डीएम के निर्देश पर श्रम विभाग ने बाल श्रम अभियान चलाया। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने मिलकर निगोही क्षेत्र में सात बच्चों को बाल श्रम करते हुए पहचान किया। सेवायोजकों को मौके पर निरीक्षण...
शाहजहांपुर। डीएम के निर्देशन क्रम में श्रम विभाग द्वारा जनपद में बाल श्रम अभियान चलाया गया, जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के निर्देशन में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने प्रतिभाग किया। संयुक्त टीम द्वारा निगोही में अभियान चलाकर सात बच्चे बालश्रम करते हुए चिन्हित किए गए सेवायोजकों को मौके पर निरीक्षण टिप्पणी जारी की। भविष्य में बाल श्रम न कराने की हिदायत भी दी गई। साथ ही बालकों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। संयुक्त टीम में श्रम विभाग से श्रम परवर्तन अधिकारी ओमप्रकाश, राजेश सिंह, शिवसागर, थाना एएचटीयू से विवेक, दिलशाद, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।