रोटावेटर से कटकर 11 साल के बच्चे की मौत, परिवार वालों को बिना बताए शव दफनाकर भागे दोस्त
यूपी के शाहजहांपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर से गिरे बालक की रोटावेटर में कटकर मौत हो गई। उसके तीन दोस्त घबराकर घर भाग गए। मृतक के परिवार वालों से...
घरेलू समानो की खरीदारी करने पुरैनी बजार जा रही एक युवती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक युवती पैना पंचायत के विहपुरीया टोला की रहने वाली बताई जा रही है। घटना गुरुवार की अहले सुबह लगभग साढ़े नौ बजे चौसा थाना क्षेत्र के पैना पंचायत अंतर्गत कुल्हाड़ियां बासा से दुर्गापुर (पुरैनी) जाने वाली मुख्य सड़क पर बड़की बढ़ौना के पास हुई है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया गया कि पैना पंचायत के वार्ड संख्या आठ के विहपुरीया बासा निवासी मसोमात बिजली खातुन की की पुत्री शबाना खातुन लगभग (18) और गांव के ही महिला नुसरत खातुन के साथ 18 जून को पैदल ही घरेलू समानों की खरीदारी करने पुरैनी बजार जा रही थी।
इसी दौरान रास्ते में विहपुरीया बासा से ही दुर्गापुर (पुरैनी ) जाने वाली मुख्य सड़क पर छोटकी बढ़ौना के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ने घरेलू समानों की खरीदारी करने पुरैनी बजार पैदल जा रही शबाना और नुसरत को ठोकर मार दिया। जिससे शबाना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जबकी इस दुर्घटना में घायल नुसरत को ग्रामीणों की मदद से चौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।
शबाना की 1 जुलाई को होना था निकाह
सड़क दुर्घटना में मौत हुई शबाना की एक जुलाई को निकाह होना तय हो गया था। घटना के बाद मृतका के परिजनों के रोने की चित्कार से माहौल गनमीन हो गया है। मृतक की मसोमात अम्मी बिजली खातुन ने बेटी की शव को गले से लगा कर सिर्फ एक ही बात की रट लगाते-लगाते बेहोश हो जाती थी कि 1 जुलाई को घर से निकले वाली बेटी की डोली के पहले जनाजा निकला पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि शबाना की निकाह पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के जाबे में तय हो गया था। 1 जुलाई को उसका निकाह होना तय हो गया था। मुखिया बीबी इसरत खातुन और पुर्व मुखिया मों साहजहां ने मृतक के परिजनो को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपए सहायता राशी उपलब्ध कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।