जिले के सभी थानों को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त मिला
मुख्यमंत्री का आईजीआरएस जनसुनवाई-समाधान पोर्टल सितंबर में 1788 शिकायतों के साथ सफल रहा। सभी थाना प्रभारी और IGRS कर्मचारी 24 घंटे काम करते रहे, जिससे समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हुआ।...
मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी आईजीआरएस जनसुनवाई-समाधान पोर्टल जिसमें आम-जन द्वारा अपनी समस्या हेतु ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था शासन द्वारा की गयी है। इसकी समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक माह की जा रही है। प्रत्येक जनपद का मासिक मूल्यांकन कर प्रत्येक माह रैंकिंग का निर्धारण शासन स्तर पर किया जा रहा है। सितम्बर माह में कुल 1788 शिकायतें आईं। जनपद के समस्त थाना प्रभारी व थानों पर नियुक्त आईजीआरएस कर्मचारियों द्वारा पूरे माह प्रत्येक दिवस 24 घंटे निरंतर अथक प्रयास करते हुए आवेदकगणों की समस्याओं का समयबद्ध एंव गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया गया। आख्या प्राप्त कर पोर्टल पर अपलोड कराई गई। जिसमें प्रदेश स्तर रैकिंग में जनपद के समस्त थानों को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।