Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरChaos at Shahjahanpur Post Office Police Called as Crowd Rushes for Aadhar Card Updates

आधार बनवाने आई भीड़ पर पुलिस ने बरसाई लाठी, भगदड़

शाहजहांपुर के बंडा डाकघर में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए भारी भीड़ जुटी। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर पुलिस को बुलाया गया, लेकिन लाठीचार्ज की स्थिति बन गई। भगदड़ मचने से कई लोग घायल हुए। सभी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 25 Sep 2024 11:14 PM
share Share

शाहजहांपुर के बंडा डाकघर में बुधवार को बड़ी संख्या में लोग आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए पहुंचे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गई।हालात पर काबू पाने के लिए डाकघर वालों को पुलिस बुलानी पड़ी। जब पुलिस से भी भीड़ संभाली नहीं गई तो पुलिस ने लाठी फटकारनी शुरू कर दी। लाठी चलती देख भीड़ में भगदड़ मच गई। कुछ लोग गिर कर जख्मी हो गए। इसके बाद आधार कार्ड अपडेशन का काम बंद कर दिया गया। सभी को अगले सप्ताह आने को कहा गया। इस वक्त पूरे जिले में राशनकार्ड के लिए केवाईसी का काम किया जा रहा है। केवाईसी के लिए लोगों को अपने आधार कार्ड अपडेट कराने पड़ रहे हैं। दिक्कत यह है कि आधारकार्ड सेंटरों की संख्या बेहद कम है, इसलिए लोगों को टोकन दिए जाते हैं और अगली तय तारीख पर आधार कार्ड अपडेट किया जाता है, चूंकि अभी तक केवाईसी कराने के लिए 30 सितंबर तक वक्त दिया गया था, लेकिन यह तारीख अब बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दी गई है, इसकी जानकारी लोगों को कम ही है। इस वजह से लोग राशनकार्ड में यूनिट कटने के डर से आधार अपडेट कराने में लगे हैं। इसके लिए लोग आधार कार्ड सेंटर के बाहर रात से ही लाइन लगा देते हैं। बंडा में आधार कार्ड अपडेट का काम डाकघर में किया जा रहा है। बंडा में डाकघर एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर है। बुधवार को बड़ी संख्या में लोग आधार अपडेट कराने और टोकन लेने के लिए उमड़ पड़े। डाकघर की छत पर इतनी भीड़ थी कि लोग टस से मस नहीं हो पा रहे थे। पहले तो डाकघर स्टाफ ने भीड़ को नियंत्रित करना चाहा तो लोग भड़क उठे। इसके बाद डाकघर से भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को फोन किया गया। पुलिस पहुंची, लेकिन भीड़ ने उसकी भी नहीं सुनी। तब पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी, लाठी चलती देख कर भीड़ नीचे भागी। इस भगदड़ में कई लोग जख्मी हो गए। बाद में सभी से कहा गया कि अब आधार कार्ड का काम अगले सप्ताह होगा।

आधार में संशोधन कराने आए गांव बेलाबाली निवासी रविंद्र कुमार ने बताया कि वह आधारकार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने आए थे, लेकिन तब तक बंडा पुलिस ने आकर भीड़ पर लाठियां चला दीं और सभी को डाकघर से नीचे उतार दिया। खुटार के गांव चांदपुर से आए अभिषेक मिश्रा ने बताया कि स्कूल में उन्हें अपना आधारकार्ड देना है, लेकिन केवाईसी अपडेट न होने के चलते उनका आधारकार्ड स्कूल में जमा नहीं हो पा रहा है। गांव पटना निवासी रिफा खान ने बताया कि पुलिस वाले आए और उन्होंने सभी को बिल्डिंग से नीचे उतार दिया और अगले सप्ताह आने की बात कह दी। गांव रायटांडा निवासी धर्मपाल ने बताया कि उसकी दो बेटियों के आधारकार्ड में बायोमेट्रिक कराना है, जिसके बाद उन्हें स्कूल में जमा करना है, लेकिन आधार अपडेट नहीं हो पा रहा है।

इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्या ने बताया कि डायल 112 नंबर कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि डाकघर की छत पर करीब 200 लोग मौजूद हैं, जिसके चलते पुलिस बल को भेजा गया था, मारपीट की जानकारी करवा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें