देवी कूष्मांडा व स्कंदमाता की आराधना कर लिया आशीर्वाद
Shahjahnpur News - चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा और स्कंदमाता की पूजा की गई। भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में देखी गई। माता कूष्मांडा रोगों का नाश करने वाली मानी जाती हैं, जबकि स्कंदमाता की आराधना से नकारात्मक...

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिवस बुधवार को मां कूष्मांडा व स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई, माता के मंदिरों में भारी भीड़ लगी रही। बुधवार प्रातःकाल से ही माता के दरबार में मत्था टेकने के लिए भक्तों का ताता लगा रहा। देवी पुराण के अनुसार, माता कूष्मांडा रोगों का नाश करने वाली व आयु में वृद्धि करने वाली मानी जाती हैं। वहीं, स्कंदमाता की आराधना करने से नकारात्मक शक्तियों दूर होती हैं और कार्यों की विघ्न-बाधा भी खत्म होती है, साथ ही जातक की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं व मोक्ष की प्राप्ति होती हैं। माता की असीम अनुकंपा प्राप्त करने, शांति, ज्ञान व सुरक्षा के लिए भक्तों ने नवरात्रि का व्रत रखा हुआ है। वहीं, अन्य समुदाय व पंथ के लोगों ने भी नवरात्रि का व्रत रख माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। संध्या काल में महिलाओं द्वारा मंदिरों में भजन कीर्तन कर माता की आराधना की। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष चतुर्थी व पंचमी एक ही दिवस में पद रही है रही है, विश्वनाथ मंदिर के पुरोहित प्रशिक्षक विपिन कुमार शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि सिर्फ आठ दिनों के हो रहे है। शनिवार को अष्टमी के दिन हवन होगा। वहीं, रविवार को नवमी पर कन्या भोज कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।