विवादित कब्रिस्तार में निर्माण कराने पर दो हिरासत में
Shahjahnpur News - तिलहर में कब्रिस्तान विवाद के चलते एक पक्ष ने रात में निर्माण कार्य कराया, जिससे हंगामा हो गया। सभासदों ने एसडीएम से शिकायत की और पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। शनिवार को विवाद का समाधान करने...
तिलहर, संवाददाता। कब्रिस्तान विवाद में एक पक्ष के द्वारा गुरुवार की देर रात निर्माण कराने पर हंगामा खड़ा हो गया। सभासद सतेन्द्र सिंह सुशील एवं अभिषेक सिंह के नेतृत्व में तमाम लोगों ने एसडीएम जीत सिंह से शिकायत की। पुलिस ने निर्माण कराने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया। आपसी सहमति से कब्रिस्तान की पैमाइश शनिवार को की जाएगी। तिलहर के मौजमपुर मोहल्ला में रोडवेज बस स्टैंड के निकट स्थित कब्रिस्तान में निर्माण कराई जा रही बाउंड्रीवाल व निकास को लेकर बीते कई महीनों से मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों मे जमकर विवाद चल रहा है। इस मामले में एसडीएम जीत सिंह के द्वारा पिछले महीने विवाद रहने तक निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी थी। इसके विपरीत गुरुवार की देर रात एक पक्ष के लोगों ने गुपचुप तरीके से निर्माण कार्य करा दिया। जब इसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह दूसरे पक्ष के लोगों को मिली तो वह लोग उग्र हो गए।
सभासद अभिषेक सिंह के नेतृत्व में तमाम लोगों ने कब्रिस्तान में पहुंचकर जमकर नाराजगी जताई और पुलिस से शिकायत की। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस निर्माण कराने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। कोतवाली में नायब तहसीलदार मनु माथुर, कोतवाल राकेश कुमार एवं लेखपाल अतुल चौधरी ने दोनों पक्षों को सुना। जमीन से सम्बंधित कागजात दोनों पक्षों के द्वारा दिखाये गये। इसके बाद आपसी सहमति से कब्रिस्तान की पैमाइश कराना तय हुआ। एसडीएम जीत सिंह ने बताया कि अधिकारियों की मौजूदगी में कब्रिस्तान की पैमाइश कराई जाएगी। इसके बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि कब्रिस्तान के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोगों को पाबंद कर दिया गया है। यदि कोई विवाद करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।