Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCelebrating 134th Birth Anniversary of Dr B R Ambedkar A Tribute to Equality and Justice

बाबा साहब ने सभी के लिए समान शिक्षा का अवसर दिया

Shahjahnpur News - संत गाडगे सेवा संस्थान और अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएसन ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का 134वां जन्मोत्सव मनाया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ओमवीर सिंह ने अंबेडकर के योगदान और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
बाबा साहब ने सभी के लिए समान शिक्षा का अवसर दिया

संत गाडगे सेवा संस्थान एवं अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएसन ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति अबाजका के जिलाध्यक्ष हरि शंकर कनौजिया एवं कार्यक्रम अध्यक्ष राम बहादुर एवं मुख्य वक्ता ओमवीर सिंह को संत गाडगे सेवा संस्थान के संस्थापक राम लड़ैते कनौजिया द्वारा सभी को संविधान की प्रति पंचशील पट्टिका और बैच पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ओमवीर सिंह ने कहा कि, डॉ़ अंबेडकर ने भारत में ही नहीं अपित पूरे विश्व में अपने ज्ञान और प्रतिभा से लोहा मनवाया, सभी को समता समानता न्याय और बंधुत्व का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिशंकर कनौजिया के द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा कि, बाबा साहब ने सभी के लिए शिक्षा के समान अवसर, स्वाभिमान के समान अवसर और महिलाओं के उत्थान तथा वंचित समाज के कल्याण के लिए कार्य किया। कर्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण कुमार, अवनीश कुमार, बसंत कुमार, अरविंद कुमार, मशरूफ अली, रामबरन, डॉ़ राजेश कुमार, प्रवेश कनौजिया, अजय माथुर सहित तमाम अम्बेडकर एवं संत गाडगे बाबा के अनुयायियों ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें