Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरCDO Reviews Bank Loan Files with Officials Emphasizes Timely Processing

प्रत्येक शुक्रवार को डूडा की फाइलों की सुनवाई करेंगे बैंक: सीडीओ

कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ डा. अपराजिता सिंह ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने फसल बीमा, केसीसी और डूडा विभाग के ऋणों की समीक्षा की। डूडा से मिलने वाले ऋण की फाइलें बैंकों में लंबित पाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 6 Sep 2024 05:01 PM
share Share

कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ डा.अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई, जिसमें उन्होंने बैंकवार समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। सीडीओ ने फसल बीमा, केसीसी, डूडा विभाग के ऋण संबंधित फाइलों की जानकारी ली। जिसमें पता चला कि डूडा से मिलने वाले ऋण की फाइलें बैंकों में ज्यादा लंबित है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को डूडा संबधित फाइलों के लिए बैंक अधिकारी समय दें, जिस पर सहमति बनने के बाद अब प्रत्येक शुक्रवार को बैंक अधिकारी डूडा की फाइलों को सुनकर उसकी रिपोर्ट देंगे, जो भी केसीसी रिजेक्ट होता है, उसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान बैंक आफ बड़ौदा, एसबीआई, केनरा, एचडीएफसी, ग्रामीण बैंक आदि के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें