Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCDO Inspects BSA Office Disarray and Misconduct Uncovered

सीडीओ ने किया बीएसए कार्यालय का निरीक्षण, मिली खामियां

Shahjahnpur News - सीडीओ ने बीएसए दफ्तर का निरीक्षण किया और फाइलें अस्त व्यस्त होने पर नाराजगी जताई। कार्यालय में गंदगी मिलने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने डीसी ट्रेनिंग के मोबाइल की जांच की, जिसमें संदिग्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 9 Oct 2024 12:21 AM
share Share
Follow Us on

सीडीओ ने बीएसए दफ्तर का निरीक्षण किया। सीडीओ ने फाइल अस्त व्यस्त होने पर नाराजगी जताई, तथा कार्यालय में गंदगी मिलने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई। सीडीओ ने डीसी ट्रेनिंग के रूम को चेक किया। संदेह होने पर डीसी ट्रेनिंग का मोबाइल लेकर चेक किया। मोबाइल में रुपयों के लेनदेन के मैसेज होने को लेकर पूछताछ की। उन्होंने दूसरे डीसी से बातचीत की, तो वह संतुष्ट जबाव नहीं दे पाए, सीडीओ ने कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी जारी करने के लिए कहा। सीडीओ ने वित्त विभाग में एक बाबू के कमरे में पत्रावली देखी, अपूर्ण होने पर नाराजगी जताई।अनाधिकृत रूप से लड़का कार्य करता मिला, सीडीओ ने उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें तमाम बिल पाए गए, सीडीओ ने मोबाइल जमा करवा लिया। जाते समय सीडीओ ने साफ सफाई को लेकर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें