तिलहर जीजीआईसी में कैरियर मेले का आयोजन किया गया
तिलहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पंख पोर्टल के तहत कैरियर मेला आयोजित किया गया। छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर मॉडल और चार्ट प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि डॉ. ओमेंद्र राठौर ने मार्गदर्शन किया।...
तिलहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत पंख पोर्टल के तहत एक भव्य कैरियर मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न विषयों पर आकर्षक मॉडल और चार्ट प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलहर के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. ओमेंद्र राठौर थे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में स्टेट बैंक के प्रबंधक और थाना प्रभारी, कोतवाली तिलहर शामिल थे। तीनों अतिथियों ने छात्राओं के सवालों के उत्तर देकर उन्हें कैरियर के विभिन्न अवसरों और उनके महत्व के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना शुक्ला ने छात्राओं को सही कैरियर विकल्प चुनने की प्रेरणा दी और उनके लिए योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य निर्धारण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं को उनके कैरियर के प्रति जागरूक करना और उन्हें प्रेरित करना है। पंख पोर्टल कार्यक्रम की प्रभारी दीप्ति यादव के नेतृत्व में छात्राओं ने पूरी तैयारी की। इस आयोजन में शिफतबानो, शशि आजाद और मुनीष सहित समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।