बाढ़ का पानी कम हुआ तो डूबी मिली कार, मचा हड़कंप
सुभाष नगर के आगे नगरिया मोड़ रिंग रोड पर एक कार बाढ़ के पानी में डूबी मिली। गनीमत रही कि कार के अंदर कोई नहीं था। पुलिस ने कार को बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया। कार शाहजहांपुर नंबर की थी और...
सुभाष नगर के आगे नगरिया मोड़ रिंग रोड पर गहरे पानी के अंदर कार बाड़ के पानी में डूबी मिली। जिससे हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ लग गई। गनीमत रही कि कोई कार के अंदर मौजूद नहीं था। फिलहाल पुलिस ने कार को पानी से बाहर निकलवा कर कब्जे में लिया।बताया जा रहा है कि नगरिया मोड़ से शहर की तरफ आ रही शाहजहांपुर नंबर की कार अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चली गई थी। बाढ़ का पानी ज्यादा होने के कारण कार दिखाई नहीं दे रही थी। बुधवार को जब पानी कम हुआ तो कार की छत दिखाई दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। शुरुआती दौर में चर्चा रही कि कार के अंदर लोग डूबे हुए हैं, लेकिन जब कार को ट्रैक्टर के जरिए बाहर निकल गया तो कार के अंदर कोई नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने चैन की सांस ली। जांच पड़ताल में पता चला है कि कार शहर के किसी एक व्यक्ति की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।