कंबाइन में घुसी कार, हेड कांस्टेबल व उसकी पत्नी घायल
Shahjahnpur News - खुटार थाना क्षेत्र में पूरनपुर रोड पर लौहगांपुर जंगल के पास एक कार और कंबाइन के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में हेड कांस्टेबल देवेंद्रनाथ और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके तीन बच्चे...
खुटार थाना क्षेत्र में पूरनपुर रोड पर लौहगांपुर जंगल में गुरुद्वारा के पास शुक्रवार रात कंबाइन में पीछे से एक कार टकरा गई। हादसे में हेड कांस्टेबल, उनकी पत्नी घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिला मुजफ्फरनगर के थाना भोपा के गांव बाबूपुर निवासी देवेंद्रनाथ जिला लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। छुट्टी पर घर गए देवेंद्रनाथ शुक्रवार को अपनी पत्नी सुदेशकुमारी, बेटे प्रिंस, अवनी, कुणाल के साथ वापस जिला लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद वापस जा रहे थे। देर रात खुटार पूरनपुर रोड पर लौहगांपुर जंगल में गुरुद्वारा के पास जैसे ही पहुंचे, तभी आगे चल रही कंबाइन में उनकी कार पीछे से टकरा गई। इस हादसे में दंपित गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही की तीनों बच्चे बाल बाल बच गए। पीछे से आ रहे कार सवार लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जानकारी कर हैदराबाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी हैदराबाद दोनों घायलों को इलाज के लिए लेकर लखीमपुर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।