Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCar Accident in Khutar Two Injured in Collision with Truck
स्टेट हाइवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, दो घायल
Shahjahnpur News - खुटार में एक सड़क दुर्घटना में विक्रमजीत सिंह और कमलजीत कौर घायल हो गए। यह घटना रविवार सुबह 5 बजे हुई, जब उनकी कार सिहुरा गांव के पास एक खड़े ट्रक से टकरा गई। दोनों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी ले जाया...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 19 Jan 2025 05:50 PM
खुटार। जिला पीलीभीत के थाना घुंघचिहाई के गांव भवानीपुर निवासी विक्रमजीत सिंह 27 वर्ष पंजाब से जिला लखीमपुर खीरी के कस्बा व थाना निघासन को अपनी कार से जा रहा था। उसके साथ में निघासन निवासी कमलजीत कौर 25 वर्ष थी। रविवार सुबह 5 बजे जैसे ही खुटार पूरनपुर स्टेट हाइवे रोड पर सिहुरा गांव के पास पहुंचा। तभी उसकी कार रोड के किनारे खड़े ट्रक में पीछे जा घुसी। जिससे कार में सवार दोनों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची टोल प्लाजा की एंबुलेंस ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां घायलों को मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।