ककरा में 181.035 मीटर लंबे पुल का कैबिनेट मंत्री ने किया शिलान्यास
Shahjahnpur News - अजीजगंज में गर्रा नदी स्थित कैनाल से ककरा कांकर कुंड से जोड़ने वाले नए पुल का शिलान्यास हो गया। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने विधि-विधान से पूजन...
शाहजहांपुर। हिन्दुस्तान संवाद
अजीजगंज में गर्रा नदी स्थित कैनाल से ककरा कांकर कुंड से जोड़ने वाले नए पुल का शिलान्यास हो गया। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने विधि-विधान से पूजन करने के साथ ही शिलापट का शिलान्यास किया। उन्होंने ककरा कांकर कुड को न्यू सिटी के नाम से बुलाने की अपील की।
रविवार सुह मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने हवन पूजन करने के बाद नारियल फोड़कर पुल का शिलान्यास किया। खन्ना ने कहा कि महानगर के गर्रा नदी पर लिफ्ट कैनाल के निकट से निर्माणाधीन जैव विविधता पार्क तक जोड़ने के लिए गर्रा नदी पर पुल की स्वीकृति प्रदान की गई। पुल की लंबाई 181.035 मीटर और लागत 16.05 करोड़ है। पुल के साथ ही लगभग 400 मीटर का संपर्क मार्ग निर्माण कराया जाएगा। जिसके बनने से प्रस्तावित नगर निगम कार्यालय भवन, अतिथि गृह एवं बस चार्जिंग स्टेशन, शहीदों की समृति में नवनिर्मित जैव विविधता पार्क से जोड़ते हुए मुख्य मार्ग को भी जोड़ेगा।
कैबिनेट मंत्री ने सभी से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दो गज की दूरी बनाने व मास्क का उपयोग करने पर जोर दिया।
उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में दृष्टिगत नगर निगम को देश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए अधिक वोटिंग कर सकरात्मक उत्तर देने की अपील की। सांसद अरुण सागर ने महानगर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने विकास कार्यों में सहयोग देने की अपील की।
इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री सुरेंद्र नाथ वाल्मीकि, सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, भाजपा अध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा, महानगर अध्यक्ष अरूण गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, अंगद गुप्ता, डा.ओपी गौतम, दिनेश चंद्र सचान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।