निजी बस के परिचालक ने युवक को पीटा, ग्रामीणों ने बस आगे नहीं बढ़ने दी
खुटार में एक निजी बस के परिचालक ने युवक राजेश कुमार को बेल्ट से पीटा। ग्रामीणों ने बस को रोक दिया और चालक-परिचालक भाग गए। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। इस घटना के चलते बस में बैठी सवारियों को काफी...
खुटार। निजी बस के परिचालक ने एक युवक को पीटा दिया। नाराज ग्रामीणों ने बस को आगे नहीं बढ़ने दिया। चालक-परिचालक भीड़ देख भाग गया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर भाग रहे चालक-परिचालक को हिरासत में लिया। गुरघिया गांव निवासी राजेश कुमार शनिवार शाम तिकुनियां पूरनपुर रोड पर सड़क के किनारे खड़ा था। इसी दौरान लखीमपुर के महेवागंज से 75 सवारियां लेकर देहरादून जा रही एक स्लीपर बस वहां पर रूकी। परिचालक बस से नीचे उतरा और राजेश से गाली गलौज करने लगा। विरोध पर परिचालक राजेश को बेल्ट से पीटने लगा। लोगों की भीड़ को आता देख चालक-परिचालक बस छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने बस को घेर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाश की। चालक-परिचालक को हिरासत में लिया। इस बीच बस में बैठी सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि तिकुनियां से प्रतिदिन दर्जनों निजी बस दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड के लिए रवाना होती है। जिनके बकायदा टिकट बुकिंग काउंटर खुले हैं। साथ ही सवारियों व राहगीरों से आयदिन विवाद होता रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।