Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBus Accident in Lakhimpur Kheri Passengers Injured as Private Bus Overturns

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, छह यात्री घायल

Shahjahnpur News - लखीमपुर खीरी के पलिया कस्बे से पीलीभीत जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर लौहंगापुर जंगल में पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार में उपचार के लिए लाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 27 Dec 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on

खुटार, संवाददाता। लखीमपुर खीरी के पलिया कस्बे से यात्रियों को लेकर पूरनपुर पीलीभीत जा रही एक प्राइवेट बस लौहंगापुर जंगल में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई, जिससे उसमें सवार यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। गुरुवार देर शाम लखीमपुर खीरी के पलिया कस्बे से बस संख्या यूपी 30 ए 6228 में यात्रियों को लेकर खुटार होते हुए पीलीभीत के कस्बा पूरनपुर के लिए निकली थी। बस शाम 6:30 बजे के करीब जब खुटार थाना क्षेत्र के गांव लौहंगापुर में पूरनपुर रोड पर स्थित जंगल में पहुंची, तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीच रोड़ खाई में पलट गई। बस के पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना खुटार राजेंद्र कुमार रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की सूचना डायल 108 पुलिस के साथ ही टोल प्लाजा की एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बस पलटने से घायल हुए पूरनपुर कस्बे के मोहल्ला चौक निवासी 75 वर्षीय शंकर लाल व उनके 35 वर्षीय बेटे दीपक कुमार को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई, जहां उनका उपचार किया गया, जबकि अन्य घायल निजी अस्पताल के लिए रवाना हो गए, जहां उनका उपचार किया गया। हादसे के बाद पुलिस ने बस को क्रेन से उठाकर अपने कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें