Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBus Accident in Lakhimpur Kheri 23 Injured from Nepal to Nashik

हादसे में जख्मी 23 में 19 बस यात्री नेपाल वापस गए, 4 रेफर

Shahjahnpur News - गुरुवार रात नेपाल से यात्रियों से भरी एक बस लखीमपुर खीरी के थाना क्षेत्र मैलानी में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 75 यात्रियों में से 23 घायल हुए, जिनमें से 19 को हल्की चोटों के बाद छुट्टी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 4 Jan 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on

नेपाल से यात्रियों से भरी बस नासिक को गुरुवार रात जाते वक्त लखीमपुर खीरी के थाना क्षेत्र मैलानी में अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस हादसे में बस में सवार लगभग 75 में से 23 यात्री चोटिल हुए थे, जिन्हें एम्बुलेंस द्वारा खुटार सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां पर 19 यात्रियों की मरहम पट्टी कर उन्हें नेपाल के लिए रवाना कर दिया गया था, शेष चार यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कालेज शाहजहांपुर रेफर किया गया था, लेकिन परिजन जिला मेडिकल कॉलेज न ले जाकर उन्हें निजी अस्पताल को इलाज के लिए लेकर चले गए थे। सीएचसी प्रभारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि सिर्फ चार यात्रियों की हालत नाजुक थी, शेष 19 यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए थे, जिन्हें मरहम पट्टी कर छुट्टी दे दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें