Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBurglary Incident in Khutar Solar Panel and Valuables Stolen by Local Thieves

दीवार के सहारे घर में घुसकर की चोरी, नामजद रिपोर्ट दर्ज

Shahjahnpur News - खुटार के कोल्हूगाढ़ा गांव में सुमित सिंह ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार को घर में महिलाएं सो रही थीं, तभी देशराज और अनमोल सिंह ने घर में घुसकर कीमती सामान और सोलर पैनल चुरा लिया। आरोपी पहले भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 24 Feb 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
दीवार के सहारे घर में घुसकर की चोरी, नामजद रिपोर्ट दर्ज

खुटार। कोल्हूगाढ़ा गांव निवासी सुमित सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि शनिवार को घर के लोग शादी समारोह में गए हुए थे। घर में कुछ महिलाएं थी। खाना खाने के बाद महिलाएं कमरे में सो गईं। रात में किसी समय गांव के ही देशराज सिंह व अनमोल सिंह दीवार कूद कर घर में दाखिल हो गए और घर में रखा कीमती सामान, एक सोलर पैनल, सिंचाई वाला 8 सौ मीटर पाइप उठा ले गए। इससे पहले भी आरोपी उसके घर में घुसकर चोरी कर चुके है। आरोपियों ने चोरी किए गए सामान को गांव के राकेश सिंह को बिक्री किया है। थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें