रिटायर्ड बैंक प्रबंधक के घर में दो दिन से लगातार चोरी
Shahjahnpur News - ददरौल के बरेली मोड़ पर स्टेट बैंक के रिटायर्ड प्रबंधक के निर्माणाधीन मकान से 17 और 18 जनवरी को चोरी हुई। चोरों ने नकब लगाकर बिल्डिंग मैटेरियल चुराया। स्थानीय निवासियों ने पार्षद से शिकायत की,...
ददरौल। चौक कोतवाली इलाके की आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी बरेली मोड़ में स्टेट बैंक के रिटायर्ड प्रबंधक के निर्माणाधीन मकान से दिन लगातार चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने नकब लगाकर 17 एवं 18 जनवरी को नकब लगाकर बिल्डिंग मैटेरियल का सामान चोरी कर लिया। क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद सिद्धार्थ शुक्ला से मामले की शिकायत की। पार्षद ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से मिलकर लिखित शिकायत किए जाने की बात कही है। बता दें कि करीब तीन माह पूर्व नौ अक्टूबर को पड़ोस में आवास संख्या 2/152 निवासी अजीत कुमार दीक्षित के घर से भी चोरों ने लाखों रुपए का माल चोरी कर लिया था। घटना की तहरीर देने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।