Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBudget Shortage Halts Construction of Annapurna Bhawans under MGNREGA

घंटी बजाओ: बजट का संकट, अधर में लटका अन्नपूर्णा भवन निर्माण

Shahjahnpur News - दिसंबर से मनरेगा में बजट न मिलने के कारण जिले में अन्नापूर्णा भवनों का निर्माण कार्य रुका हुआ है। जनपद में 76 भवनों में से केवल 45 पूर्ण हुए हैं, जबकि 31 भवन अधूरे हैं। अफसरों का दावा है कि जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 3 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
घंटी बजाओ: बजट का संकट, अधर में लटका अन्नपूर्णा भवन निर्माण

दिसंबर से मनरेगा में बजट न आने की वजह से जिले में अभी भी तमाम अन्नापूर्णा भवन निर्माण कार्य अधर में लटके हुए हैं। जनपद में राशन दुकानों के लिए प्रत्येक ब्लाक में 5-5 कुल 76 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण मनरेगा के अंतर्गत कराया जा रहा है। जिसमें अब तक 45 ही भवन पूरी तरह से पूर्ण हो पाए हैं, जिनमें से 43 ही पूरी तरह सक्रिय है। जहां कोटेदार राशन वितरण कर पा रहे हैं। जबकि बजट के अभाव में 31 अन्नपूर्णा भवन निर्माणाधीन अवस्था में है। दो भवनों पर छुटपुट रंगाई पुताई व बिजली कनेक्शन का कार्य होना शेष रह गया है, अफसरों का दावा है कि जो 31 अन्नपूर्णा भवन पूरे नहीं हुए हैं, उनका निर्माण कार्य जल्द पूरा करा लिया जाएगा। जबकि हकीकत यह है कि जिस मनरेगा विभाग को अन्नापूर्णा भवन का निर्माण कार्य कराया जाना है, उसको अक्टूबर 2024 से इसके निर्माण कार्य के लिए 35 करोड़ रुपए का भुगतान शासन स्तर से न हुआ है। जिस कारण निर्माण कार्य कराने की जिम्मेदारी देख रहे, ग्राम प्रधानों ने भी हाथ खड़े कर लिए है। वही विभाग भी बजट अभाव के चलते अधूरे भवन निर्माण कार्य को लेकर रुचि लेता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें