Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBrotherly Dispute Over Electricity Bill Leads to Fatal Assault

बिजली बिल जमा करने को लेकर हुई मारपीट, बुजुर्ग की मौत

Shahjahnpur News - दो दिन पहले, बिजली के बिल को लेकर भाइयों के बीच हुई मारपीट में एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने कार्रवाई का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 20 Feb 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
बिजली बिल जमा करने को लेकर हुई मारपीट, बुजुर्ग की मौत

दो दिन पूर्व बिजली का बिल जमा करने को लेकर भाइयों में हुई मारपीट में घायल एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के मोहल्ला जलालनगर निवासी असलम की उम्र तकरीबन 50 साल थी। वह परिवार में संयुक्त रूप से रह रहे थे। मकान के दूसरे हिस्से में उनके भाई अच्छन भी परिवार के साथ रहते हैं। सभी लोग मिलकर बिल जमा करते हैं। मृतक के बेटे आजम ने बताया कि चाचा का बिजली का ज्यादा लोड है। मेरे घर में एक बल्ब जलता है। बिजली का बिल जमा करने को लेकर बातचीत हुई तो चाचा ने कहा कि सब लोग बराबर से बिल जमा करेंगे। चाचा की बात पर पिता असलम ने आपत्ति जताई। आरोप है कि 18 फरवरी की शाम चाचा अच्छन ने सभी के साथ मिलकर हमला कर दिया। आरोप है कि चारपाई की लकड़ी से पिता का गला दबाने की कोशिश की। बचाने आए लोगों को भी पीटा। मारपीट में घायल सभी को अस्पताल लाया गया। जहां अलसम की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि बिजली के बिल को लेकर मारपीट हुई थी। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने अपने चाचा और बुआ सहित पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें