Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBride s Engagement Broken Over Dowry Demand and Social Media Reels

युवती रील्स बनाती है कहकर तोड़ारिश्ता, 5 पर मुकदमा

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के कुर्रियाकलां गांव में एक लड़की का रिश्ता तब टूट गया जब लड़के ने दहेज में कार की मांग की। लड़की के परिवार ने पहले ही 2 लाख 51 हजार रुपये दिए थे। शादी से एक दिन पहले लड़के ने अतिरिक्त दहेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 21 Feb 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
युवती रील्स बनाती है कहकर तोड़ारिश्ता, 5 पर मुकदमा

शाहजहांपुर, संवाददाता। कांट ब्लाक के कुर्रियाकलां गांव की एक लड़की का रिश्ता युवक ने यह कहकर ठुकरा दिया कि वह रील्स बनाती है। लड़की वालों ने कहा कि लड़के वाले दहेज में अचानक से कार मांगने लगे। लड़की वालों ने कहा कि कार की डिमांड पूरी न कर पाने के कारण युवक ने रिश्ता तोड़ दिया। लड़की की मां की ओर से इस मामले में उन्नाव के युवक समेत पांच लोगों पर मुकदमा लिखाया गया है। इस मामले में कांट थाने में कुर्रियाकला की रहने वाली एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया हैं। उन्होंने बताया है कि पिछले साल बेटी की शादी अजय प्रताप सिंह निवासी ग्राम नौसारा थाना फतेहपुर जिला उन्नाव के साथ तय की थी। दस अगस्त को सगाई व गोदभराई कार्यक्रम उन्नाव जिले के एक मन्दिर में सम्पन्न हुआ था। 2 लाख 51 हजार रुपये वर पक्ष को दिये थे। शादी की तिथि 16 फरवरी सन 2025 निश्चित हुई थी। मैरिज लान, हलवाई टेण्ट एण्ड लाइट, ब्यूटी पार्लर, स्वागत बारात के लिए नाश्ते का स्टाल आदि सभी तय था। एक दिन पहले 15 फरवरी की रात 10 बजे होने वाले दामाद ने फोन किया। अतिरिक्त दहेज में कार की मांग की। कहा कि कार की कीमत तय शादी की रकम में नहीं जुड़ेगी, लेकिन वह लोग नहीं माने। होने वाले दामाद अजय ने शादी से मना किया, फिर अजय की मां उर्मिला देवी, पिता इन्द्रपाल सिंह, बहन रागिनी चंदेल निवासी प्रयागराज, बडे़ भाई अतुल ने भी फोन पर बात कर बिना अतिरिक्त मांग पूरी करने पर शादी से मना कर दिया। बोले: खेती बेचकर मांग पूरी करो। इन्कार करने पर सभी ने एक राय होकर मना कर दिया और कानूनी कार्यवाही करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। अपमान के कारण बेटी का हाल बेहाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें