Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBride Faces Domestic Abuse Over Dowry Demands in Lakhimpur Kheri

कम दहेज को लेकर विवाहिता को मारपीट का घर से निकला

Shahjahnpur News - लखीमपुर खीरी के एक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी प्रीति की शादी 2 वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले कम दहेज के लिए उसकी बेटी को मानसिक और शारीरिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 7 Dec 2024 12:26 AM
share Share
Follow Us on

खुटार। जनपद लखीमपुर खीरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव वसूड़िया के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करते हुए बताया कि, उसने अपनी बेटी प्रीति की शादी 2 वर्ष पूर्व खुटार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी। जिसमें उसने अपनी सामर्थ्य के अनुसार काफी दान दहेज भी दिया था, शादी के कुछ ही समय बाद कम दहेज को लेकर ससुरालीजन उसकी बेटी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देने लगे और दहेज में अतिरिक्त मांग करने लगे। जिस पर उसने कई बार मायके जाकर अतिरिक्त दहेज देने को मायके वालों से कहा ।जिस पर मायके वालों ने रिश्तेदारों के बीच बैठकर ससुराली जनों से कई बार पंचायते भी कराई लेकिन ससुरालीजन लगातार दहेज की मांग करते हुए उसकी बेटी के साथ मारपीट करते रहे ।कुछ दिन पूर्व उसकी बेटी को उसके पति व अन्य ससुराली जनो ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें