नौवें दिन शारदा नहर में कूदे युवक की लाश मिली
Shahjahnpur News - 15 अगस्त को शारदा नहर में कूदे दो भाइयों में से एक का शव तीसरे दिन मिला, जबकि दूसरे का शव नौवें दिन घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने लापरवाही का...
बंडा। 15 अगस्त को दो भाई शारदा नहर में कूद गए थे। एक भाई की लाश तीसरे दिन मिल गई थी, लेकिन दूसरे की नहीं। शुक्रवार को दूसरे भाई की लाश नौवें दिन घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर उतराती मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि गांव मुड़िया छावन निवासी रामधुनि तिवारी के 25 वर्षीय बड़े पुत्र विपिन व 22 वर्षीय छोटे पुत्र सुनील ने 15 अगस्त को कहीं जा रहे थे। सुबह साढ़े दस बजे किसी बात से नाराज होकर विपिन ने मकसूदापुर पुल के पास शारदा नहर में छलांग लगा दी थी। विपिन को बचाने में उसके छोटे भाई सुनील ने भी शारदा नहर में छलांग लगा दी थी। तेज बहाव के चलते दोनों भाई नदी में डूब गए थे। दोनों की काफी तलाश की गई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला था। नाराज ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलस के पास जाम लगा दिया था। प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ टीम बुलाई गई थी। तीसरे दिन थाना सिंधौली के गांव उमरियापुर झील के किनारे सुनील का शव बराम हुआ था, लेकिन विपिन का नहीं। शुक्रवार को ग्राम सडिया पास विपिन का शव बरामद हुआ। शव को देखते ही मौके पर पहुंचे परिजन बिलख पड़े। ग्रामीणों ने उन्हें संभाला और सांत्वना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।