बृजलाली की पुस्तक का हुआ विमोचन
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के स्वामी शुकदेवानंद कालेज में सहायक प्राध्यापिका बृजलाली की पुस्तक 'सामाजिक उद्यमिता एवं विकास' का विमोचन हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर आरके आजाद ने इस पुस्तक का विमोचन किया, जिसमें 33 शोधपत्र...
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के स्वामी शुकदेवानंद कालेज में वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापिका बृजलाली की पुस्तक सामाजिक उद्यमिता एवं विकास का विमोचन प्राचार्य प्रोफेसर आरके आजाद ने किया। बृजलाली ने पुस्तक में प्रधान संपादक की भूमिका निभाई है। पुस्तक में अभिमत डीएनपीजी कॉलेज, मेरठ के वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसके शर्मा एवं उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. विनय कुमार गर्ग ने दिया है। पुस्तक का आमुख जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने लिखा है। पुस्तक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, नेपाल सहित देश विदेश के लेखकों के 33 शोधपत्र शामिल किए गए हैं। बृजलाली की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रोफेसर अनुराग अग्रवाल, डा. कमलेश गौतम, डा. शिशिर शुक्ला सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।