स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार व्यापारी घायल
Shahjahnpur News - तिलहर में एक बाइक सवार व्यापारी को तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना शुक्रवार रात को हुई जब राजीव गुप्ता अपनी दुकान से घर लौट...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 18 Jan 2025 11:10 PM
तिलहर। बाइक सवार व्यापारी को स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। दातागंज मोहल्ला निवासी आकाश गुप्ता ने बताया कि उनके भाई राजीव गुप्ता की नवीन गल्ला मंडी में दुकान हैं। शुक्रवार की रात वह अपनी दुकान से पोटरगंज मंडी स्थित उनकी दुकान पर आए थे। जहां से वह घर वापस जा रहे थे तभी रास्ते में तेज गति से आ रही स्कार्पियो गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।