Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBike Rider Escapes Unharmed in National Highway 30 Accident Involving Truck

ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, बाल बाल बचा

Shahjahnpur News - नेशनल हाईवे 30 पर गर्रा पुल के पास बुधवार शाम को एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और बाइक को कब्जे में लिया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 6 March 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, बाल बाल बचा

नेशनल हाईवे 30 पर चौक कोतवाली क्षेत्र के गर्रा पुल के पास बुधवार शाम को फिर हादसा हो गया। बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया। गनीमत रही हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। वही सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। बुधवार शाम को एक बाइक सवार हरदोई चौराहे की ओर जा रहा था। वही ट्रक भी उसी ओर जा रहा था। अचानक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया। बाइक ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गई। बाइक सवार बाल बाल बच गया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। लोग चिल्लाकर दौड़ पड़े। ट्रक चालक भी रुक गया। इसी बीच कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया। उधर से गुजर रहे लोग रुक रुक कर देखने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंच बाइक को ट्रक के पहिए से निकलवाया। ट्रक को किनारे करवा कर जाम खुलवाया। जिसके बाद लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें