बाइक सवार ने साइकिल में मारी टक्कर, तीन घायल
Shahjahnpur News - खुटार में मेन रोड पर एक बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे कुलदीप कुमार सहित तीन लोग घायल हो गए। कुलदीप दवाई लेने गया था और लौटते समय यह दुर्घटना हुई। बाइक सवार मोहम्मद अफसर अपनी पत्नी और...
खुटार। मेन रोड पर थाने के सामने बाइक सवार ने एक साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे तीन लोग घायल हो गए। पिपरिया भागवंत गांव निवासी कुलदीप कुमार 27 वर्ष खुटार में एक दुकान पर नौकरी करता है। रविवार को वह दुकान से अटल चौक चौराहा पर निजी डाक्टर के पास दवाई लेने साइकिल से गया था। वापस आते समय थाना के सामने पीछे से आ रहे जिला लखीमपुर खीरी के कस्बा व थाना मोहम्मदी के मोहल्ला सराय निवासी मोहम्मद अफसर की बाइक से टक्कर लग गई। जिससे साइकिल सवार कुलदीप कुमार व बाइक सवार मोहम्मद अफसर की पत्नी सोनम 35 वर्ष व भतीजी सना 15 वर्ष घायल हो गई। मोहम्मद अफसर अपने घर से जिला पीलीभीत के थाना व कस्बा पूरनपुर अपने रिश्तेदार की मिट्टी में शामिल होने जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।