Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBaroda Uttar Pradesh Gramin Bank Faces Staffing Issues Customers Suffer Long Waits

सुबह लेनदेन, शाम को पासबुक में इंट्री बनी मुसीबत

Shahjahnpur News - बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में कर्मचारियों की कमी के कारण ग्राहकों को घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ता है। पासबुक की इंट्री केवल चार बजे के बाद होती है, जिससे ग्राहकों को परेशानी होती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 9 Jan 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on

पिछले कई वर्षों से बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में कर्मचारियों की कमी ग्राहकों को भारी पड़ रही है। बैंक में एक काम के लिए ग्राहकों को घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ता है। विकास भवन स्थिति कृष्णा नगर की शाखा बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में ग्राहकों द्वारा लेनदेन करने के साथ बैंक में पासबुक की इंट्री नहीं होती है। यहां बैंक में विभागीय कार्य होने के बाद यानी चार बजे के बाद पासबुक में इंट्री की जाती है। जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सुबह लेनदेन करने के बाद ग्राहकों को शाम तक पासबुक में इंट्री कराने के लिए बैठना पड़ता है। वहीं, आवश्यकता होने पर ग्राहकों को स्टेटमेंट निकलवाना पड़ता है, जिसका बैंक 100 रुपए से अधिक बैंक द्वारा चार्ज किया जाता है। जिससे ग्राहकों को समस्या होती है। बैंक मैनेजर रितेश कुमार ने बताया कि बैंक में कर्मचारियों की कमी के चलते समस्या आ रही हैं। बहुत जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें