जलालाबाद में खाटू श्याम बाबा का हुआ गुणगान
Shahjahnpur News - गुरुवार रात्रि कृष्ण पक्ष की ग्यारस(एकादशी) को श्याम मित्र मंडल कमेटी जलालाबाद की ओर से होने बाले मासिक कीर्तन का आयोजन बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कीर्तन के दौरान नगर के बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद...
गुरुवार रात्रि कृष्ण पक्ष की ग्यारस(एकादशी) को श्याम मित्र मंडल कमेटी जलालाबाद की ओर से होने बाले मासिक कीर्तन का आयोजन बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कीर्तन के दौरान नगर के बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
इस दौरान श्री खाटू श्याम का छप्पन भोग फूलों का श्रृंगार, इत्र वर्षा एवं प्रसाद वितरण व भजनों की अनुपम भेंटे गाई गई। नलवाली गली स्थित बीकेश चंद्र गुप्ता के निवास स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान स्थानीय कलाकारों के साथ साथ बाबा के दरबार में शाहजहांपुर से आई टी सीरीज कलाकार शुभी सरगम, कपिल बाबरा, सुभाष मस्ताना, सुधीर गुप्ता, सुनैना गुप्ता, शिवानी, शिप्रा, साजन गुप्ता आदि ने बाबा के मधुर भजनों से समा बांध दिया।
इस दौरान भक्त भजनों पर जमकर झूमे व पुष्प वर्षा कर बाबा के जयकारे लगाए। प्रत्येक मास की कृष्ण पक्ष ग्यारस(एकादशी) को श्याम मित्र मंडल द्वारा इस कीर्तन का आयोजन नगर में कराया जाता है। अगला कीर्तन 2 मार्च नरसिंह भगवान मंदिर बारह पत्थर चौराहे पर होना सुनिश्चित हुआ है।
इस दौरान भक्तों ने कीर्तन में आनंद लिया। कमेटी के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, अतुल गुप्ता, आकाश गुप्ता, सौरभ कुशवाहा, पीयूष गुप्ता, संतोष सक्सेना, सुभाष मस्ताना, उदित कुशवाहा, साजन गुप्ता, सौरभ सक्सेना, राहुल गुप्ता निखिल गुप्ता, विनोद गुप्ता, विनोद राठौर, मोनू गुप्ता, रजनीश गुप्ता, विनोद गुप्ता, वीकेस गुप्ता, शुभम गुप्ता, सुमित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।