तेरा गांव के प्राथमिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस
शाहजहांपुर के सिंधौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तेरा में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने पोस्टर, रूप धारण एवं फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। स्कूल में चाट-पकौड़ी एवं चाय के स्टॉल...
शाहजहांपुर। सिंधौली क्षेत्र के अंग्रजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय तेरा में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें छात्रों ने पोस्टर, रूप धारण एवं फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। गुरुवार को स्कूल में चाट-पकौड़ी एवं चाय के स्टाल लगाकर ग्राम प्रधान सरदार अली एवं प्रधानाध्यापक सरताज अली ने छात्रों को पकवान परोसे। छात्रों ने खूब चटखारे लगाए और मस्ती की। सहायक अध्यापक दीपा पूनिया के संचालन में तजम्मुल, सारिका गुप्ता, रामनरायन, कैश मोहम्मद, वासिक अली, आरफा, अनम, तसकीन, उम्मुलखैर, निकहत, इरम, काजल, अनविशा, मुस्कान, मिनटस, हिबा, सनी, आयुष, निशांत, अनितेश, लाइबा, उम्मेसाफिया, अलशिफा, आमना, मुर्सलीन, आर्यन, अयान, अंशू आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।