टैबलेट देने के एवज में रुपये मांगे, विरोध पर छात्र को पीटा
बी फार्मा के छात्र अंशुमान मिश्रा को कॉलेज में टैबलेट लेने के लिए बुलाया गया, लेकिन उससे अतिरिक्त 6000 रुपए मांगे गए। विरोध करने पर कॉलेज प्रबंधन ने उसे लोहे की सरिया से पीटा। छात्र ने पुलिस में...
बी फार्मा के छात्र को टैबलेट देने के लिए कॉलेज बुलाया गया, लेकिन उससे टैबलेट के अलग से रुपए मांगे गए। छात्र द्वारा विरोध करने पर उसे पीटा गया। छात्र ने पुलिस को तहरीर देकर कॉलेज प्रबंधन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने के मांग की, वहीं कालेज प्रबंधन ने छात्र के खिलाफ तहरीर दी। गांव पैना बुजुर्ग के अंशुमान मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह महुआ पाठक के एक कालेज में बीफार्मा का छात्र है। 2 दिन पूर्व उसके पास फोन पर मैसेज आया था कि सरकारी टैबलेट वितरित किए जाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है, जिसको ले लो आकर। अंशुमान मिश्रा कॉलेज में टेबलेट लेने गया तो अकाउंटेंट ने बकाया फीस में 6000 अतिरिक्त जोड़कर मांगे, जिसके बाद टैबलेट देने को कहा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि कालेज प्रबंधन ने छात्र को लोहे की सरिया से तमंचा के बल पर जमकर पीटा। मामला कोतवाली पहुंच गया। कोतवाल चंद्रप्रकाश शुक्ला ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।