उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग
शाहजहांपुर में आजाद अधिकार सेना ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर अडानी समूह और सेबी चेयरमैन के खिलाफ हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट की उच्च स्तरीय और पारदर्शी जांच की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि...
शाहजहांपुर। हिंडेनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी समूह तथा सेबी चैयरमैन के संदर्भ में पेश की गई रिपोर्ट की उच्च स्तरीय व पारदर्शी जांच कराने को लेकर आजाद अधिकार सेना ने राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिसमें बताया गया कि हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद लगभग 50 अन्य स्वतंत्र समूहों ने अपनी समूह के विभिन्न अनैतिक व विधिविरुद्ध कार्यो़ के संबंध में तमाम तथ्य और साक्ष्य सामने आए हैं। इन तथ्यों की तत्काल उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और मामले में भारत सरकार की ओर से एक श्वेत पत्र निर्गत किया जाए। इस दौरान शैलेश कुमार, पवन कुमार, वीरेंद्र वर्मा, राजवीर, विमल कुमार, अमन कश्यप आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।