Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAyush Murder Case Abhishek Maurya Sought by Police New Case Filed

आयुष हत्याकांड के फरार आरोपी पर एक और मुकदमा

Shahjahnpur News - आयुष हत्याकांड में फरार अभिषेक मौर्य उर्फ शेखर पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू और धारा 84 की कार्रवाई की गई है। शेखर अपनी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
आयुष हत्याकांड के फरार आरोपी पर एक और मुकदमा

आयुष हत्याकांड में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिंजई निवासी अभिषेक मौर्य उर्फ शेखर पर थाना सदर बाजार में एक और मुकदमा पंजीकृत किया गया है। लगातार फरार रहने से आरोपी के खिलाफ न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से एक जनवरी को एनबीडब्ल्यू व 18 फरवरी को धारा 84 की कार्रवाई की गई थी। वहीं, आरोपी शेखर अपनी चल अचल संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने की फिराक में है। इसको लेकर सदर बाजार इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि संज्ञान में आया है कि गतिविधियों को मद्दे नजर रखते, भारतीय न्याय संहिता 209 के तहत उद्घोषणा के जवाब में गैर-उपस्थिति होने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गत वर्ष दो दिसंबर को थाना सदर बाजार के श्यामगंज गौटिया निवासी दिलीप गुप्ता के बेटे आयुष गुप्ता की ओसीएफ स्थित रामलीला मैदान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में 14 लोग नामजद किए गए थे। वहीं, कुछ लोगों के नाम वायरल वीडियो के आधार पर बढ़ाए गए थे। अब तक पुलिस मात्र 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज पाई है। पांच महीने गुजरने को हैं, परंतु पुलिस अभिषेक मौर्य उर्फ शेखर को पकड़ने में असफल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें