Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरAuto Driver Assaults Passengers at Hardoi Bypass Dispute Resolved by Police

ऑटो चालक और सवारी के बीच मारपीट

हरदोई बाईपास चौराहे पर ऑटो चालक और सवारी के बीच मारपीट हुई। बुजुर्ग सवारियों को रास्ते में उतारने के बाद चालक ने मारपीट की। होमगार्ड की मदद से पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लिया। अंततः...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 19 Sep 2024 06:05 PM
share Share

थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के हरदोई बाईपास चौराहे पर ऑटो चालक और सवारी के बीच मारपीट हो गई। मारपीट होने से चौराहे पर मजमा लग गया। दुकानदारों के अनुसार तीन सवारियां बरेली जाने के लिए ऑटो पर सवार हुई थीं। जिसमें दो बुजुर्ग थे। सवारी ने हरदोई बाईपास चौराहे पर ऑटो चालक पर आरोप लगाया कि कुछ दूर जाकर ऑटो चालक ने उनको सवारी से नीचे उतार दिया और मारपीट की। मारपीट होने पर ऑटो सवार बुजुर्ग मौके पर तैनात होमगार्ड के पास पहुंचे। होमगार्ड के समझाने के बावजूद ऑटो चालक लगातार सवारी के साथ मारपीट करता रहा। होमगार्ड ने थाने पर फोन किया। थाने से दरोगा और एक सिपाही मौके पर पहुंचा। दरोगा सूरज पचौरी लगातार ऑटो चालक को कब्जे में लेने का प्रयास करते रहे, लेकिन ऑटो चालक हरदोई बाईपास चौराहे पर गाली गलौज और उपद्रव करता रहा। बमुश्किल ऑटो चालक को प्रशिक्षु दारोगा सूरज पचौरी और सिपाही ने पकड़कर थाने ले गए। जहां पर कुछ देर के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख