Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAuthorities Crack Down on Illegal Plotting in Tilhar Bulldozers Demolish Foundations

अवैध ढंग से हो रहीं प्लाटिंग पर अधिकारियों ने चलवाया बुलडोजर

Shahjahnpur News - तिलहर में अधिकारियों ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया। एसडीएम जीत सिंह की अगुवाई में टीम ने कई स्थानों पर नींव को बुलडोजर से तुड़वाया। नायब तहसीलदार ने धारा 80 के अंतर्गत कार्रवाई की। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 28 Dec 2024 01:00 AM
share Share
Follow Us on

तिलहर। अवैध ढंग से हो रहीं प्लाटिंग के खिलाफ अधिकारियों ने अभियान चलाया। अधिकारियों ने कई स्थानों पर प्लॉटिंग में मौजूद नींव को बुलडोजर के द्वारा तुड़वा दिया। शुक्रवार को एसडीएम जीत सिंह ने नगर क्षेत्र में हो रही अवैध रूप से प्लाटिंग के खिलाफ़ अभियान चलाने के लिए नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी, मनु माथुर, लेखपाल अतुल चौधरी व अनूप भारद्वाज, नगर पालिका के जेई निर्माण पीयूष मिश्रा, संपत्ति लिपिक कमलदीप, अरविंद कुमार की टीम गठित की। टीम के सदस्यों ने तहसील रोड, पावर हाउस के निकट, बाईपास चौराहे के निकट आदि जगहों पर हो रहीं प्लाटिग का निरीक्षण किया।

धारा 80 में दर्ज नहीं होने के कारण इन प्लाटिंग में भरी नीव को नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी ने बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त करा दिया। अधिकारियों की इस कार्रवाई से प्लानिंग करने वालों में हड़कंप मचा रहा। उधर उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेताओं के दबाव में अधिकारी केवल आर्थिक शोषण करने के लिए यह प्रक्रिया अपना रहे हैं जबकि तहसील के अन्य क्षेत्रों में बिना मानक के प्लाटिंग हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें