क्षत्रिय महासभा के ब्लॉक मंत्री फायरिंग में घायल, मुकदमा
Shahjahnpur News - तिलहर में मामूली विवाद के चलते क्षत्रिय महासभा के ब्लाक मंत्री अनिल सिंह पर जानलेवा हमला हुआ। आरोपियों ने अनिल पर रिवाल्वर से फायरिंग की और उसे लात-घूंसे से पीटा। अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस...
तिलहर। मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों ने क्षत्रिय महासभा के ब्लाक मंत्री पर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। ब्लाक मंत्री गंभीर रूप ये जख्मी होकर लहूलुहान हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। तिलहर के बिहारीपुर गांव के अनिल सिंह क्षत्रिय महासभा के तिलहर ब्लाक मंत्री हैं। अनिल सिंह की पत्नी प्रसून कुमारी ने बताया कि बुधवार शाम उनके पति अनिल बिरिया बाबा रोड पर बाइक के साथ खड़े थे। इसी दौरान उधर आई कार संख्या यूपी 27 एजी 0227 चालक ने हार्न बजाया तो उनके पति अपनी बाइक को हटाने लगे। आरोप है कि इसी दौरान कार से उतरे बंधा गांव के चरन यादव ने जान से मारने की नीयत से उनके पति अनिल के ऊपर रिवाल्वर से फायर कर दिया।
जब जान बचाने के लिए अनिल भागे तो कार से उतरे दो अज्ञात लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। आरोप है कि इसके बाद उन लोगों ने रिवाल्वर की बट तथा लात घूंसों से अनिल को जमकर पीटा, जिससे वह लहूलुहान हो गए। अधमरा करके अनिल को आरोपी छोड़कर चले गए। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।