वन विभाग की टीम पर हमले करने वालों पर मुकदमा, तीन गिरफ्तार
Shahjahnpur News - खुटार क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 23 दिसंबर को टीम ने लकड़ी की चोरी की सूचना पर दबिश दी थी, जहां आरोपियों ने टीम पर हमला किया। तीन आरोपियों को...
खुटार, संवाददाता। खुटार क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमला करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। खुटार वन रेंज में कार्यरत न्यूनतम वेतन कर्मी अशोक कुमार बाजपेई ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 23 दिसंबर को वह वन विभाग टीम के साथ गांव चतुरपुर में जंगल से काटकर लाई गई लकड़ी कटान की सूचना पर दबिश देने गए थे। सूचना थी कि जंगल बीट सेहरामऊ उत्तरी मैलानी वन क्षेत्र 16, 15 व गदनिया वन ब्लॉक चार में रेंज खुटार वन प्रभाग से कोरों की लकड़ी चोरी से काटकर विजयपाल के खेत में रखी गई है और पांच मामलों में वांछित आरोपी मौजूद है। टीम ने विजयपाल को दौड़ाकर पकड़ लिया। इस बीच आरोपी ने अपनी पत्नी, दो पुत्री, पुत्र और बहू को बुला लिया। उक्त लोगों ने टीम को घेरकर हमला करने के साथ ही पिटाई की और बाइक छीनने, वर्दी फाड़ने व चेन, पर्स छीन लिया। साथ ही वाहन तोड़ दिए। वन दरोगा रोहित कुमार पांडेय की भी वर्दी फाड़ दी और फावड़ा से जान से मारने को चला दिया। घटना के बाद वन विभाग की टीम जान बचाकर मौके से भाग निकली। टीम ने इसकी सूचना यूपी 112 डायल पुलिस और खुटार थाने में दी।न्यूनतम वेतन कर्मी अशोक बाजपेई की तरफ से मंगलवार को खुटार थाने में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें वन विभाग की टीम ने वांछित व मुख्य आरोपी विजय पाल को दबिश देने के दौरान पकड़ लिया था। पूछताछ में आरोपी के दो साथी गांव लड़ती निवासी विक्रम उर्फ दन्नु, हरनाई निवासी कमलेश को भी पकड़ लिया था। मंगलवार को वन विभाग ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।