अटेवा विकास भवन इकाई ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का किया फैसला
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में विकास भवन में अटेवा की बैठक हुई, जिसमें एनपीएस, ओपीएस और भारत छोड़ो महासम्मेलन की रणनीति पर चर्चा की गई। महासम्मेलन एक दिसंबर को खिरनीबाग मैदान में होगा। बैठक की अध्यक्षता विद्योत्तम...
शाहजहांपुर। विकास भवन में अटेवा की विकास भवन कार्यकरणी की बैठक हुई। बैठक में एनपीएस, ओपीएस भारत छोड़ो महासम्मेलन को लेकर रणनीति बनी। आयोजन एक दिसंबर को खिरनीबाग मैदान में होगा। अध्यक्षता विद्योत्तम सिंह यादव ने की। महामंत्री श्याम किशोर शर्मा के अवकाश पर रहने के चलते लेखाकार अमन कुमार ने महामंत्री के दायित्वों का निर्वहन किया। संचालन अटेवा विकास भवन शाखा के संयोजक व ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने किया। बैठक में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधू के जनपद आगमन और अटेवा के तत्वधान में होने वाली एनपीएस, यूपीएस, निजीकरण, भारत छोड़ो महासम्मेलन में शामिल होने सहित तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। विकास भवन के कर्मचारी महासम्मेलन के शुरू होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले विकास भवन में एकत्रित होकर अधिक से अधिक संख्या में महासम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। कर्मचारियों को एकत्रित करने के लिए विनायक मेहरोत्रा, अमित कुमार, विद्योत्तम सिंह यादव को नोडल बनाया गया। बैठक में अमित कुमार, प्रदीप शुक्ला, मोहम्मद सईद खां, रामजी गुप्ता, ओमकार, विनायक मेहरोत्रा, चरन सिंह, अंकुश वर्मा, श्रीराम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।