Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAtewa s District Executive Meeting Plans for Pension Save Platform and Upcoming Rally

निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन का आयोजन एक दिसंबर को

Shahjahnpur News - जिला अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा के निवास पर अटेवा की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें एनपीएस, यूपीएस और निजीकरण के खिलाफ महासम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई। 1 दिसंबर को अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 16 Nov 2024 03:14 AM
share Share
Follow Us on

जिला अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा के निवास पर अटेवा की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें अटेवा पेंशन बचाओ मंच, एनएमओवीएस के आवाह्न पर एनपीएस और यूपीएस एवं निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि 1 दिसंबर को अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु राजकीय इंटर कॉलेज क्रीड़ा स्थल खिरनीबाग में जनसभा को संबोधित करेेंगे। जिला संरक्षक कैप्टन राम कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला एवम् सभी ब्लॉक कार्यकरणी के सदस्यों को दायित्व सौंप दिये गये हैं। इस अवसर पर मीटिंग में संजीव गंगवार, विनोद कुमार कश्यप, राजकुमार सिंह, योगेश कुमार, कामद नाथ पाठक, पृथ्वीराज, धनपाल सिंह अमित यादव, गौरी शंकर वर्मा, प्रशांत आहूजा विकास गंगवार, मोहन स्वरूप, निर्दोष गौतम, रमेश चंद्र, रघुन्नंदन प्रसाद एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें