निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन का आयोजन एक दिसंबर को
जिला अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा के निवास पर अटेवा की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें एनपीएस, यूपीएस और निजीकरण के खिलाफ महासम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई। 1 दिसंबर को अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष...
जिला अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा के निवास पर अटेवा की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें अटेवा पेंशन बचाओ मंच, एनएमओवीएस के आवाह्न पर एनपीएस और यूपीएस एवं निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि 1 दिसंबर को अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु राजकीय इंटर कॉलेज क्रीड़ा स्थल खिरनीबाग में जनसभा को संबोधित करेेंगे। जिला संरक्षक कैप्टन राम कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला एवम् सभी ब्लॉक कार्यकरणी के सदस्यों को दायित्व सौंप दिये गये हैं। इस अवसर पर मीटिंग में संजीव गंगवार, विनोद कुमार कश्यप, राजकुमार सिंह, योगेश कुमार, कामद नाथ पाठक, पृथ्वीराज, धनपाल सिंह अमित यादव, गौरी शंकर वर्मा, प्रशांत आहूजा विकास गंगवार, मोहन स्वरूप, निर्दोष गौतम, रमेश चंद्र, रघुन्नंदन प्रसाद एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।