Assistant Suspended for Misconduct at Jalalabad School Threatening Staff विद्यालय के प्रवक्ता को धमकाने पर बाबू निलंबित, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAssistant Suspended for Misconduct at Jalalabad School Threatening Staff

विद्यालय के प्रवक्ता को धमकाने पर बाबू निलंबित

Shahjahnpur News - जलालाबाद के काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के कनिष्ठ सहायक मनोज कुमार सिंह को विद्यालय में अनुशासनहीनता और प्रवक्ता को प्रताड़ित करने के आरोप में निलंबित किया गया है। प्रबंध समिति ने इस मामले की जानकारी उच्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 2 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय के प्रवक्ता को धमकाने पर बाबू निलंबित

शाहजहांपुर, संवाददाता। जलालाबाद के काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के कनिष्ठ सहायक मनोज कुमार सिंह द्वारा विद्यालय में अनुशासनहीनता करने तथा प्रवक्ता को प्रताड़ित करने सहित तमाम आरोपों में विद्यालय की प्रबंध समिति ने निलंबित कर दिया है। तथा मामले की जानकारी बरेली के जेडी, जिले के डीआईओएस सहित सभी उच्च अधिकारियों को जानकारी भी दी है। प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने बैठक करते हुए कनिष्ठ सहायक के खिलाफ एक एक करके आरोपों के बारे में विस्तृत बताया। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बाबू मनोज कुमार सिंह विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से मारपीट करके नौकरी न करने की धमकी देता रहता है, इसके साथ बाबू विद्यालय के प्रवक्ता को भी धमकी देकर परेशान करता रहता। वहीं प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करता करते रहने पर संज्ञान लेते हुए निलंबित किया है, तथा मामले की जानकारी डीआईओएस सहित उच्च अधिकारियों को दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।