वृद्धाश्रम में आर्ट ऑफ गिविंग टीम द्वारा केक काटकर उत्सव मनाया
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में मातृदिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ गिविंग टीम ने विनोबा सेवा आश्रम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। वृद्ध माताओं के साथ मातृत्व का उत्सव मनाते हुए उन्हें चप्पल, फल और बिस्किट भेंट किए गए।...

शाहजहांपुर,संवाददाता। मातृदिवस के पावन अवसर पर आर्ट ऑफ गिविंग टीम द्वारा विनोबा सेवा आश्रम बनतारा में एक हृदयस्पर्शी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आश्रम की वृद्ध माताओं के साथ मिलकर मातृत्व का उत्सव मनाया गया। सभी माताओं को ससम्मान चप्पल, फल, बिस्किट, पानी की बोतल भेंट की गई। साथ ही सेवा भाव के तहत माताओं के साथ केक काटा गया। पर्यावरण और मातृत्व का सुंदर संगम इस आयोजन में देखने को मिला, जहां हर एक मां के नाम एक पौधा रोपा गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव एवं आश्रम के अध्यक्ष रमेश भइया एवं ब्रह्मदेव व अंजली उपस्थित रहे, जिन्होंने इस नेक पहल की सराहना की।
इस सफल आयोजन में आर्ट ऑफ गिविंग की ब्रांड एंबेसडर काजल यादव ने अपने नेतृत्व में निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।