Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAnnual Festival at Ryan International School Honors and Celebrations

रायन इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक महोत्सव का आयोजन

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में रायन इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर से हुई। प्रधानाचार्या वर्षा अग्रवाल ने अतिथियों को पौधे और पेंटिंग भेंट की। मुख्य अतिथि मनोज...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 24 Feb 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
रायन इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक महोत्सव का आयोजन

शाहजहांपुर, संवाददाता। रायन इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर से हुई, जिसमें एनसीसी कैडिट और बैण्ड ग्रुप के छात्रों द्वारा अतिथियों को उनके सम्मान में विद्यालय गेट पर गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय की प्रधानाचार्या वर्षा अग्रवाल द्वारा अतिथियों को हरे-भरे पौधे और छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिग भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश मनोज कुमार सिद्धू, मिस लवी यादव, हरियांवा डीएससीएल के यूनिट हेड प्रदीप त्यागी, डालमिया चीनी मिल के ईडी कुलदीप कुमार सिंह, लोनी चीनी मिल के वाइस प्रेसिडेंट राजा श्रीवास्तव, एवं एचआर सुनीता पांडेय, अजबापुर के अतिरिक्त वाइस प्रेसिडेंट एचआर लीगल एंड एडमिन कृष्ण नंद राय, हरियांवा यूनिट के एचआर आलोक मिश्रा, अतिरिक्त वाइस प्रेसिडेंट एंड यूनिट हैंड डीएस सीएल प्रभात कुमार सिंह, जेल अधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता, रूपापुर डीएससीएल के यूनिट हेड संजीव तोमर, अनुराग तोमर सहित कई चीनी मिल के अधिकारी अतिथियों ने मेधावी छात्रों को रायन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें