आज से डोर टू डोर होगी पशु गणना
रविवार एक सितंबर से जनपद में पशुओं की गणना शुरू होगी, जो 31 दिसंबर तक चलेगी। यह कार्य पशुपालन विभाग के कर्मचारी करेंगे, जिसमें हर पशु की टैगिंग होगी और पशुपालक का विवरण भरा जाएगा। ग्राम प्रधान और...
रविवार एक सितंबर से जनपद में पशुओं की गणना शुरू हो जाएगी, जोकि 31 दिसंबर तक सभी ग्राम पंचायतों, नगर निकायों में डोर टू डोर होगी। पशु गणना का कार्य पशुपालन विभाग के कर्मचारी करेंगे। इसमें हर पशु की टैगिंग की जाएगी। पशुपालक का नाम पता, आय, निवास, मोबाइल नंबर आदि का विवरण भरा जाएगा। सुपरवाइजर पशुधन प्रसार अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी ब्लाकवार की मानीटरिंग करेंगे। इसमें पशुपालन टीम के साथ ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी भी में सहयोग करेंगे। अपने ग्राम सभा में सभी पशुओं की टैगिंग सुनिश्चित कराएंगे। समस्त पशुओं का विवरण नोट कर ग्राम पंचायत भवनों पर भी रखे जाएंगे, जिस के बाद उसको कोई भी पशु योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में माइक्रो प्लान बनाकर पशुपालन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले पशुगणना 2019 में हुई थी। हर पांच साल में पशुगणना होती है। मौजूदा समय में पशुपालन विभाग में पंजीकृत पशु 8 लाख 66 हजार 530 गौवंश व भैंस पंजीकृत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।